Heatwave in Sant Kabir Nagar Rising Cases of Diarrhea and Dehydration गर्मी से बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज , Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHeatwave in Sant Kabir Nagar Rising Cases of Diarrhea and Dehydration

गर्मी से बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में गर्मी से लोग परेशान हैं, जिससे अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पेट दर्द, दस्त और आंतों में सूजन के मामलों में वृद्धि हो रही है। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि लोग पानी का अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 16 May 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी से बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं मरीज

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। बीमार होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। अधिकांश लोगों को पेट दर्द के साथ कई बार दस्त होना व आंत में सूजन होने की बीमारी हो रही है। ऐसे मरीजों को चिकित्सक उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर दे रहे हैं। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। गर्मी के कारण अब लोग अस्पताल आने से कतारा रहे हैं। जिन लोगों को सामान्य परेशानी हो रही है वे निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर निदान करा कर घर को वापस लौट जा रहे हैं।

लेकिन जिनको अधिक परेशानी हो रही है वे जिला अस्पताल पर पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में सबसे अधिक डायरिया से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचे रहे हैं। उल्टी व दस्त के दस मरीजों को मेडिसिन वार्ड में चिकित्सकों ने भर्ती किया। वार्ड में ऐसे मरीजों को प्रारंभिक तौर पर ग्लूकोज के साथ अन्य दवाएं दी जा रही हैं। डा. मॉज फारूकी ने बताया कि गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी अधिक हो रही है। लोग खान-पान में परहेज नहीं कर रहे हैं। जिससे थोड़ी भी दिनचर्या बदलने पर बीमार हो जा रहे हैं। लोगों को खूब पानी पीना चाहिए। हमेशा ताजा व सुपाच्य भोजन ही करें। बासी व खुले में रखे खाद्य पदार्थों का प्रयोग कदापि न करें। वहीं डा. रामशंकर सिंह ने बताया कि शरीर को हमेशा ढंके रखे। जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। तरल सामानों का प्रयोग करें। बाजार के सामानों के प्रयोग करने से परहेज करें। गर्मी से बचना है तो भोजन कम करें। बच्चों को दिन में बाहर न जाने दें इन दिनों अक्सर बच्चे खेलने के लिए व बागों में फलों की बिनाई के लिए चले जाते हैं। जो धूप और गर्म हवा के थपेड़े लगने से बीमार हो जाते हैं। पसीना के साथ शरीर का पानी निकल जाने से डायरिया का शिकार हो जाते हैं। बीमारी से बचाने के लिए बच्चों को बाहर न जाने दें। पसीना न आए तो डिहाइड्रेशन का हो सकता है लक्षण फिजीशियन डा. मॉज फारूकी ने कहा कि अगर शरीर से पसीना निकलना बंद हो जाए तो सावधान हो जाएं। यह डिहाइड्रेशन का लक्षण हो सकता है। पसीने के साथ शरीर का पानी निकलने से शरीर के अंगों पर प्रभाव पड़ता है। सावधान होकर पानी का प्रयोग करें। यदि उल्टी दस्त शुरू हो जाए तो ओआरएस का घोल लें और चिकित्सक से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।