डीएलएड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, अब विलम्ब शुल्क के साथ आठ मई तक
काम की खबरडीएलएड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, अब विलम्ब शुल्क के साथ आठ मई तकडीएलएड परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी, अब विलम्ब शुल्क के साथ आठ मई त

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब बिना विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म 27 अप्रैल से दो मई तक भरने का समय रखा है। जबकि विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फार्म तीन से आठ मई तक भरने का मौका दिया है। बता दें कि डीएलएड सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष, सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा की फार्म ऑनलाइन भराया जा रहा है।
करूआमोड़ में जहरीले सांप ने बालक को डंसा, भर्ती
खगड़िया, नगर संवाददाता
जिले के चौथम थाना क्षेत्र के करूआमोड में शनिवार को एक जहरीले सांप ने एक बालक को डंस लिया। जिससे बालक मुर्छित हो गया। बालक की पहचान करूआमोड़ के रहने वाले सुनील मुनि के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है। उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद उसके स्थिति में सुधार हो रहा है। घटना के बाद अफरा तफरी की स्थिति मच गई थी।
सन्हौली में भावज ने भैंसुर को पीटा
खगड़िया, नगर संवाददाता
चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली में भावज ने अपने भैंसुर के साथ शनिवार को मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें सन्हौली के चंदन पोद्दार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।