Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Nadda came just to have fun Tejashwi Yadav takes a dig at BJP president Patna visit

जेपी नड्डा सिर्फ मौज-मस्ती करने आए; बीजेपी अध्यक्ष के पटना दौरे पर तेजस्वी यादव का तंज

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे सिर्फ घूमने और मौज-मस्ती के लिए बिहार आए। वे चाहते तो बिहार को छठ से पहले विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता था।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 8 Nov 2024 06:29 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पटना दौरे पर तंज कसा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी ने कहा कि नड्डा घूमने के लिए बिहार आए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह बस मौज-मस्ती कर रहे हैं। ये लोग सत्ता में हैं, बिहार के लिए कुछ करना चाहिए। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ठोस वादा करना चाहिए था। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने गुरुवार को पटना में छठ पर्व मनाया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में जेपी नड्डा के पटना दौरे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि छठ महापर्व से पहले बिहार को विशेष दर्जा मिल जाता तो, इससे बढ़िया बात क्या होती। तेजस्वी ने आरजेडी दफ्तर के बाहर लगे अपने पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समर्थक लगाते रहते हैं। बेरोजगारी सबसे बढ़ी दुश्मन है। सभी लोगों को आर्थिक न्याय चाहिए। जो लोग डिग्री लेकर घर पर खाली बैठे हैं, उन्हें काम मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नड्डा ने पटना में मनाई छठ, चिराग के घर पहुंचे; शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आए। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी में स्टीमर में बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया। फिर चिराग पासवान, मंगल पांडेय, नितिन नवीन, संजय मयूख समेत अन्य नेताओं के घर पहुंचकर वे छठ पूजा में शामिल हुए। नड्डा राजेंद्र नगर स्थित शारदा सिन्हा के घर भी पहुंचे और उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। देर शाम में वे वापस पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें