Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Nadda celebrates Chhath in Patna visited Chirag Paswan NDA leaders houses paid tribute to Sharda Sinha

जेपी नड्डा ने पटना में मनाई छठ, चिराग समेत NDA नेताओं के घर पहुंचे; शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में छठ महापर्व मनाया। इस दौरान वे चिराग पासवान समेत एनडीए के अन्य नेताओं के आवास पर पहुंचे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 7 Nov 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छठ पूजा के मौके पर गुरुवार को बिहार दौरे पर रहे। राजधानी पटना में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गंगा नदी के किनारे बने छठ घाटों का दौरा किया। इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान के घर पहुंचे। नड्डा ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। देर शाम में वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार दोपहर में पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत पार्टी के नेताओं ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद शाम में वे गंगा नदी में स्टीमर पर सवार होकर नड्डा ने सीएम नीतीश के साथ छठ घाटों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छठ व्रतियों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कल खत्म होगा निर्जला उपवास

जेपी नड्डा ने शाम में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के आवास पर आयोजित छठ पूजा के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने चिराग के परिवार को छठ पर्व की बधाई दी। इसके अलावा वे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख, राजेंद्र गुप्ता और अनिल शर्मा के आवास पर भी छठ पर्व में शामिल हुए।

शारदा सिन्हा के घर पहुंचकर नड्डा ने श्रद्धांजलि दी

इसके बाद जेपी नड्डा पटना के राजेंद्र नगर स्थित दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बिहार कोकिला के परिजन से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया। उनका मंगलवार रात को दिल्ली में निधन हो गया था, जिनका गुरुवार सुबह पटना में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व भाजपा अध्यक्ष संघ कार्यालय, विजय निकेतन भी पहुंचे। इसके अलावा वे राजभवन भी गए। फिर रात में पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए निकल गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें