बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा
बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्राबसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा

बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा बसो एवं ऑटो के छतों पर लोग कर रहे यात्रा दुर्घटना की बनी रहती है आशंका फोटो-09 : झाझा बस स्टैंड के पास ऑटो की छत पर बैठे लोग जमई, एक प्रतिनिधि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा परिवहन एवं ट्रैफिक नियमों को सख्त बनाने के लिए कई कानून बनाए गए हैं, बावजूद लोग उनके नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं। लगन के मौसम में जहां भारी मात्रा में लोग एक शहर से दूसरे शहर के लिए आवागमन कर रहे हैं, जिसके कारण ट्रेन एवं बसों में भीड़ देखी जा रही है।
लोगों को सवारी नहीं मिलने के कारण वेट वक्त में पहुंचने के लिए रेलवे स्टेशन से लेकर सड़कों तक जद्दोजहद करते देखी जा सकती है। ऐसे में लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर बसों एवं ऑटो की छतों पर भी यात्रा करने को मजबूर है। लग्न के मौसम में अधिकतर गाडि़यां बारात एवं शादी विवाह के लिए पहले से बुक कर ली जाती है। जिसके कारण आम यात्रियों को रोज की यात्रा करने में वाहनों की अभाव के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। जिस कारण लोग अपने घर एवं अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जो भी विकल्प दिखता है उसे अपनाने को मजबूर हो जाते हैं। वही शादी के मौसम में बारातियों को भी बसों एवं ऑटो के छात्रों पर बैठकर सवारी करते देखी जा सकती है। लोगों में जरा भी प्रशासन का डर नहीं दिखता है। प्रशासन दो पहिए वाहनों के हेलमेट और प्रदूषण की जांच कर नियम एवं खानापूर्ति तो कर देते हैं लेकिन इसके अलावा भी सड़कों पर होने वाले दुर्घटना को तरजीह नहीं देते दिख रहे हैं। अधिकतर शाम के वक्त लोग बसों एवं ऑटो की छतो पर सफर करते हैं। जिस पर शख्ती से नियम का पालन करना प्रशासन की जिम्मेवारी है। क्या कहते है अधिकारी डीटीओ मो. इरफान आलम ने बताया कि बस संचालकों को संख्त निर्देश दिया गया है किसी भी स्थिति में बस के छत पर यात्रियों को नहीं बैठाना है यदि इसके बाद भी इसतरह की शिकायत मिलती है तो जांच कर फाइन किया जाएगा। अज्ञात वाहन पीछे से वाईक में मारी ठोकर वाईक सवार महिला समेत तीन घायल राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी की घटना सोनो, निज संवाददाता राष्ट्रीय उच्च पथ 333 सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया घाटी में अज्ञात वाहन द्वारा एक वाईक को पीछे से ठोकर मार दी जिससे वाईक सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गया। वाईक पर दो बच्चे समेत चार लोग सवार थे। राहगीरों के मदद से सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बेहतर उपचार के लिये जमुई रेफर कर दिया गया है। घायलों में झारखंड के देवघर जिले के रोहाणी रघुनाथपुर निवासी विकास कुमार सिंह की बहन अनिता देवी भांजा सुशांत कुमार सिंह व भांजी रानी कुमारी शामिल है। वाईक चला रहे विकास कुमार सिंह ने बताया कि वे अपनी बहन भांजा भांजी के साथ वाईक से जमुई जिले के खैरा जा रहे थे इसी दौरान बटिया घाटी में उनके वाईक में अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारकर कर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। अचानक पीछे से हुई टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे वाईक पर पीछे सवार बहन भांजा भांज सभी घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ,घायल अनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, जमुई रेफर किया गया है। मानव सेवा संध ने गरीबों को कराया भोजन झाझा, निज प्रतिनिधि सोमवार को टोटो स्टैंड रेलवे स्टेशन झाझा मानव सेवा संध की ओर से गरीवो के बीच हर शनिवार की भांति इस सोमवार को पका हुआ भोजन खिचड़ी की व्यवस्था की गई । मौके पर समाजसेवी घनश्याम गुप्ता , पूर्व कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार ,अशोक रावत, सुबोध शर्मा , लक्ष्मी शंकर राय , प्रशांत शाव, तपन रंगीला ,निरंजन सिन्हा सहित कई लोग़ उपस्थित थे। आज के भोजन सामाग्री का सारा व्यवस्था झाझा के सामाजिक व्यक्ति के द्वारा गुप्त दान के सहयोग किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।