आपसी विवाद में देवर को मारी गोली, भाभी को पीटा
घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर, घोसी थाना क्षेत्र के अकला विगहा गांव के निवासी नागेंद्र कुमार नामक 35 वर्षीय एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर घोसी के अकला विगहा गांव की है घटना 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का भी आरोप, हो रही तहकीकात जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। घोसी थाना क्षेत्र के अकला विगहा गांव के निवासी नागेंद्र कुमार नामक 35 वर्षीय एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। गुरुवार को यह घटना गांव के समीप हुई। घायल युवक को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। इस दौरान हमला करने वाले लोगों ने उक्त युवक की भाभी महिमा सिंह के साथ भी मारपीट की। फिलहाल घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है।
इस सिलसिले में घायल युवक नागेंद्र के भाई नरेंद्र कुमार और भाभी महिमा सिंह का कहना है कि गुरुवार को देवर - भाभी मोदनगंज बैंक से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे। जब गांव के समीप पहुंचे, इस दौरान घात लगाए हथियारबंद लोगों ने घेर लिया। बाइक से गिरने के बाद ऊक्त महिला के साथ मारपीट की और देवर नागेंद्र कुमार को गोली मार दी। बताया गया है कि हमला करने वाले लोग गांव के निवासी हैं। उनका नाम पीड़ित परिवार के लोग बता रहे थे। यह भी कहा है कि शराब का धंधा करने के मामले में किसी के द्वारा आरोपितों के घर पर पुलिस को भेज दिया गया था जिसका शक हमलोगों पर किया था। हालांकि यह मामला बीच में समझौते के तहत खत्म हो गया था। जख्मी युवक के भाई का यह भी कहना है कि गांव के ही नामजद आरोपित लोग उनसे पैसे की मांग किया करता था। वे लोग कुछ दिनों पूर्व पटना से अपने गांव पर चचेरी बहन की शादी में आए हैं। बहन का तिलक लेकर जा रहे थे तो उनकी बाइक को लोगों ने रोक दिया था और 10 लाख रुपए की मांग भी की थी। बहरहाल इस मामले में पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है। मामले कि पुलिस तहकीकात कर रही है। फोटो- 15 मई जेहाना- 12 कैप्शन- घोसी थाना क्षेत्र के अकला विगहा गांव के निवासी गोली से घायल युवक सदर अस्पताल में इलाजरत।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।