शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन , कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर लगी हुई है।

कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर लगी हुई है जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कमेटी जहानाबाद द्वारा गुरुवार को शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष इस्तियाक आजम की अध्यक्षता में एक निजी छात्रावास में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में शिक्षा को बर्बाद करने पर लगी हुई है। दलित- पिछड़ों को बुनियादी शिक्षा नहीं मिलने का भी आरोप लगाया। कहा कि दलित व पिछड़ों के छात्रावास की हालात ठीक नहीं है। खाने, रहने व कंप्यूटर की सुविधा नहीं है।
खेल का मैदान नहीं रहने से वे आगे नहीं बढ़ रहे है। वक्ताओं ने बिहार में दलित, पिछड़ी जाति के स्टूडेंट के तीन हजार करोड़ का कर्ज बिहार सरकार माफ करे एवं छात्रावास में मिलने वाली सारी सुविधा बहाल करने आदि पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने पर इनको सभी लाभ दिया जाएगा। संवाद में जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर, पूर्व प्रवक्ता भूषण कुमार, प्रेम कुमार, चंद्रिका प्रसाद मंडल ,आबिद मजीद इराकी, दुर्गेश पांडेय, रंजन कुमार, कन्हैया कुमार व अन्य छात्र शामिल थे। फोटो- 15 मई जेहाना- 13 कैप्शन- शहर स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक करते कांग्रेस नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।