Hindi Newsबिहार न्यूज़Inter Examinee minor girl became mother in Bettiah Bihar Jija raping from one and half years arrested

इंटर परीक्षा दे रही नाबालिग बनी मां, बदनाम हुआ जीजा-साली का रिश्ता; बोली- डेढ़ साल से...

  • परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा के पेट में दर्द हुआ। उसे बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वहां प्रेग्नेंसी का पता चला। जीजा उसके साथ डेढ़ साल से संबंध बना रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
इंटर परीक्षा दे रही नाबालिग बनी मां, बदनाम हुआ जीजा-साली का रिश्ता; बोली- डेढ़ साल से...

बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया में इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौटी एक छात्रा मां बन गई। छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है। परिजनों ने नाबालिग के गर्भवती होने की बात किसी को नहीं बताई लेकिन हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान राज खुला तो सभी चौंक पड़े। नाबालिग ने बताया कि उसका जीजा पिछले डेढ़ साल से उसके साथ फिजिकल रिलेशन बना रहा था। मामला सामने आने और लड़की से सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस घटना से क्षेत्र मे जीजा-साली के अवैध संबंध को लेकर चर्चाओं की बाजार गर्म है। पुलिस ने नाबालिग छात्रा के ब्यान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी उसके जीजा की तलाश शुरू कर दी। वह पकड़ा गया जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की छानबीन की जा रही है। पीड़िता सदर अस्पताल में भर्ती है जिसे पुलिस की सुर7ा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:प्यार में 'विद्या' से बनी 'आयशा', ऐसी क्या मजबूरी कि खुदकुशी की नौबत आ गई

दरअसल, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा इन्टर की परीक्षा बेतिया से देकर घर आई। पेट मे दर्द होने कि शिकायत पर परिजन बेतिया जीएमसीएच ले गये जहां चिकित्सक ने प्रेगनेंट होने की बात बताई। इलाजरत छात्रा ने देर शाम एक बच्ची को जन्म दिया। इस घटना से परिजन हरकत मे आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल सिंह अस्पताल पहुंचे और लड़की से मामले की जानकारी ली। पूछताछ में लड़की ने बताया कि करीब डेढ साल से उसके जीजा बहला-फुसलाकर अवैध संबंध बनाते थे। इसका विरोध करने पर धमकी देते थे।

ये भी पढ़ें:चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में गुंडई

इसी बीच वह प्रेगनेंट हो गई। समाज और घर के लोक लाज से परिजन को इसकी सूचना नही दे पाई। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मोतिहारी के कोटवा निवासी आरोपी जीजा राजकुमार साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी राजकुमार साह दो बच्चो का बाप है जो उत्तराखंड मे मजदूरी करता था एक फरवरी को उत्तराखंड से अपने ससुराल आया था। तब से ससुराल मे ही रहता था जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें