Hindi Newsबिहार न्यूज़two sisters beaten and man also tried to raped them ater they denied to work as maid

चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में हुई गुंडई

  • मामले को लेकर स्नातक की छात्रा ने सोमवार को हत्था थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही देव ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित छोटू कुमार अपने घर में चूल्हा-चौका का काम करने के लिए कहता था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, मुजफ्फरपुरTue, 4 Feb 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
चूल्हा-चौका से मना करने पर दो बहनों की पिटाई, रेप की भी कोशिश; बिहार में हुई गुंडई

मुजफ्फरपुर में दबंगों ने जमकर कहर बरपाया है। यहां दबंगों ने दो बहनों की जमकर पिटाई कर दी है। इतना ही नहीं खेत में ले जाकर दोनों बहनों से रेप की कोशिश भी की गई है। बंदरा के हत्था थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार को दबंगों ने घर में चूल्हा-चौका करने से मना करने पर दो युवती और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस दौरान तोरी के खेत में ले जाकर दोनों बहनों के साथ गलत करने की कोशिश की गई।

मामले को लेकर स्नातक की छात्रा ने सोमवार को हत्था थाना में आवेदन दिया है। इसमें गांव के ही देव ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित छोटू कुमार अपने घर में चूल्हा-चौका का काम करने के लिए कहता था। मना करने पर खेत पर जाने से मना कर दिया। उसके बंटाईदार ने खेत से घास ले जाने के लिए कहा। उसके बाद छोटी बहन आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ घास लेने गई थी।

ये भी पढ़ें:आरा में लूटपाट के दौरान CSP संचालक की गोली मार कर हत्या, थानाध्यक्ष सस्पेंड

इसी दौरान छोटू आया और मारपीट करने लगा। बीच-बचाव में आए पिता के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। गलत नीयत से तोरी के खेत में ले जाने का आरोप लगाया है। धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। आसपास के लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया। इधर, पीएचसी प्रभारी डॉ. नौशाद अहमद ने बताया कि व्यक्ति के एक हाथ में फ्रैक्चर है। थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें:नमामि गंगे परियोजना में काम कर रहा मजदूर की नाले में गिरकर मौत, पटना में हादसा
अगला लेखऐप पर पढ़ें