पांच मई को निविदा कर्मचारी संघ मांगों के समर्थन में करेंगे विरोध सभा
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर, उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। 5 मई को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। मुख्य...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। सोमवार को अधीक्षण अभियन्ता को दिए गए ज्ञापन में कार्रवाई न होने पर पांच मई को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। अधीक्षण अभियन्ता को दिए गए ज्ञापन में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे कर्मचारियों का कार्य के अनुरूप अनुबंध न करने, वेतन 18 हजार रुपए मासिक निर्धारित न करने, मानक से कम कर्मचारियों को तैनात कर कार्य लेने, उच्च प्रबन्धन के आदेशों का उल्लंघन कर कर्मचारियों की छटनी करने, 55 वर्ष की उम्र का हवाला देकर कर्मचारियों को हटाने, हटाए गए कर्मचारियों को भुगतान न देने, नियम विरुद्ध फेशियल अटेंडेंस लगाने के लिए दबाव बनाने, कर्मचारियों का कैशलेश इलाज न कराने के साथ ईपीएफ घोटाले की जांच न कराना का मुद्दा मुख्य रूप से शामिल है। संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा कि मांगें पूर्ण नहीं हुई तो पांच मई को जिला मुख्यालय पर विरोध सभा, दूसरे दिन प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर सत्याग्रह एवं सात मई लखनऊ से लेकर उपकेन्द्रों पर सत्याग्रह शुरू कर दिया जाएगा। विरोध सभा में शामिल होने पर होने वाली हानि के लिए विभाग को जिम्मेदार बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।