खाना बनाने के दौरान प्रेशर कूकर फटा, युवती झुलसी
Barabanki News - बेलहरा के मोहम्मदपुर खाला थाना के मुहारी गांव में सोमवार सुबह प्रेशर कूकर में विस्फोट हो गया। इस घटना में 22 वर्षीय लक्ष्मी गंभीर रूप से झुलस गई। परिजनों ने उसे तुरंत सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया।...

बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के मुहारी गांव में सोमवार की सुबह खाना पकाने के दौरान अचानक प्रेशर कूकर में विस्फोट हो गया। जिससे वहां मौजूद युवती गंभीर रूप से झुलस गई। युवती की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे आनन-फानन सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। मुहारी गांव में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे लक्ष्मी (22) पत्नी प्रदीप कुमार रसोईघर में खाना पका रही थी। प्रेशर कूकर में दाल पक रही थी। अचानक प्रेशर कूकर तेज आवाज के साथ फट गया। वहां मौजूद लक्ष्मी पर गर्म दाल गिरी तो वह चीख पड़ी। शोर सुनकर परिजन रसोईघर में पहुंचे। घटना से घर में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन उसे सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।