Community Participation in Noon River Conservation Campaign Continues जन सहयोग से हो रहा नून नदी का पुनर्जीवन, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCommunity Participation in Noon River Conservation Campaign Continues

जन सहयोग से हो रहा नून नदी का पुनर्जीवन

Orai News - उरई में नून नदी संरक्षण अभियान के 14वें दिन श्रमदान जारी रहा। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में एमएलसी रमा निरंजन और डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने भाग लिया। नागरिकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 29 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
जन सहयोग से हो रहा नून नदी का पुनर्जीवन

उरई। जल संरक्षण एवं जन भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नून नदी संरक्षण अभियान के अंतर्गत 14वें दिन भी श्रमदान जारी रहा। अभियान की शुरुआत जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने की थी। सोमवार को एमएलसी एवं डीएम ने फांवड़ा चलाकर श्रमदान किया। नून नदी संरक्षण को लेकर जनभागीदारी से चलाया जा रहा अभियान जारी है। सोमवार को जनप्रतिनिधि और अधिकारी श्रमदान में जुटे रहे। विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, डीएम राजेश कुमार पाण्डेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने फावड़े, तसले लेकर नून नदी में श्रमदान किया। एमएलसी रमा निरंजन स्वयं फावड़ा चलाते और तसले से मिट्टी निकालते हुए नजर आईं। पूरी प्रक्रिया में सरकारी धन का उपयोग नहीं हो रहा है; श्रमदान पूरी तरह जनसहभागिता से संचालित हो रहा है। गांवों के लोग सुबह से फावड़े-तसले लेकर श्रमदान में भाग लेने पहुंच जाते हैं और पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं। जनसहयोग से बन रही यह मिसाल दिखाती है कि जनपद के नागरिक अपनी ऐतिहासिक धरोहर नून नदी के संरक्षण को लेकर कितने जागरूक और संवेदनशील हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।