Hindi Newsबिहार न्यूज़Rjd targets bjp jdu government and ask questions about house for poor people in bihar

पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे; RJD ने एक्स पर सवाल पूछ नीतीश सरकार को घेरा

  • RJD के एक्स पर लिखा गया है, ‘पूछता है बिहार, क्या 𝟐𝟎 साल काफी नहीं थे, हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए? 𝟔𝟑 हजार से ज़्यादा लोग बिना घर के हैं। 𝟏 करोड़ 𝟏𝟐 लाख से ज़्यादा लोग खपरैल और झोपड़ियों में जीवन जी रहे हैं।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर बिहार की भाजपा-जदयू सरकार को घेरा है। राजद ने बिहार की सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। जो वीडियो राष्ट्रीय जनता दल के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है उसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि बिहार सरकार इतने सालों में गरीबों को मकान नहीं दिला सकी है।

एक्स पर लिखा गया है, 'पूछता है बिहार, क्या 𝟐𝟎 साल काफी नहीं थे, हर बिहारी के सिर पर छत देने के लिए? 𝟔𝟑 हजार से ज़्यादा लोग बिना घर के हैं। 𝟏 करोड़ 𝟏𝟐 लाख से ज़्यादा लोग खपरैल और झोपड़ियों में जीवन जी रहे हैं। करीब 𝟔𝟐 लाख लोगों के पास सिर्फ एक कमरे का पक्का मकान है। ये सब तब हो रहा है, जब 𝟐𝟎 सालों से 𝐁𝐉𝐏 की मदद से कुर्सी पर चिपके हैं नीतीश कुमार। क्या इसका जवाब दे पाएगी भाजपा-जदयू की सरकार?'

ये भी पढ़ें:भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो से JDU ने तेजस्वी को घेरा

आपको बता दें कि इससे पहले एक्स पर एक और पोस्ट के जरिए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार सरकार को घेरा था। एक्स पर लिखा गया था, 'विकलांगजनों के सशक्तिकरण, समावेश और उत्थान के लिए केंद्र व बिहार सरकार ने कण भर भी कभी नहीं सोचा! किंतु तेजस्वी यादव जी ने तेजस्वीसरकार बनने पर प्रति माह मिलने वाली ₹400 रुपये के पेंशन को बढ़ाकर ₹1500 करने का निर्णय लिया है! पूरा बिहार जानता है कि तेजस्वी यादव ने वादा कर दिया मतलब उसके पूरा होने की गारंटी मिल गई! तेजस्वी यादव हवा में बात नहीं करते! झूठे सपने नहीं दिखाते! पूरे अध्ययन और जाँच-परख के बाद ही कोई वादा करते हैं! और जो वादा करते हैं उसे पूरा कर के ही मानते हैं! यह पूरे बिहार ने देखा है!'

ये भी पढ़ें:बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसे बताया सुपर
अगला लेखऐप पर पढ़ें