Thieves Target Homes in Pathedhi Belsar Over 5 Lakh Rupees Worth of Jewelry Stolen जारंग में बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी , Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsThieves Target Homes in Pathedhi Belsar Over 5 Lakh Rupees Worth of Jewelry Stolen

जारंग में बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

पटेढी बेलसर के जारंग रामपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर 5 लाख रुपए से अधिक के जेवर और अन्य कीमती सामान चुरा लिया। गृहस्वामी राधेश्याम सिंह के अनुसार, घर में केवल छोटी बहू थी। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
जारंग में बंद घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी

पटेढी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र के चोरों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। हाल के दिनों में अज्ञात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया है, लेकिन स्थानीय पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी है। ताजा मामला थाना क्षेत्र के जारंग रामपुर गांव का है। जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने एक बंद घर का ताला काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने पांच लाख रुपए मूल्य से अधिक के जेवर सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की। गृहस्वामी राधेश्याम सिंह ने बताया कि मेरे दोनों पुत्र दूसरे प्रदेश में रहते हैं।

घर में सिर्फ छोटी बहू रहती है। दो दिन पूर्व छोटी बहू अपने मायके चली गई। कुछ दिन पूर्व उनके बथान से बकरी की चोरी हुई थी। मेरे बथान में तंबाकू भी रखा हुआ है। इस कारण घर को बंदकर पत्नी और वे बथान में सोने चल गये। सुबह जब घर पहुंचे तो देखा कि मेन ग्रील का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लॉक भी टूटा था तथा कमरे में समान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोरों में घरों से जेवर के साथ नये कपड़े तथा अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। वहीं स्थानीय लोग पुलिस के कार्यशैली से नाराज दिखे। सिर्फ तहकीकात के लिए 112 की टीम पहुंची थी। लोगों का कहना था कि रात में चिह्नित जगह पर ही गश्ती की गाड़ी लगी रहती है। बेलसर - 01- जारंग में गुरुवार को चोरों के द्वारा तोड़ी गई आलमीरा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।