Hindi Newsबिहार न्यूज़Governor Arif Khan was happy to see Mahakumbh participated in Ganga Aarti said this is a celebration of our heritage

महाकुंभ की छठा देख गदगद हुए राज्यपाल आरिफ खान; गंगा आरती की, बोले- ये हमारी विरासत का उत्सव

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होने बोट से महाकुंभ की छठा की देखी। इस दौरान उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। राज्यपाल गंगा आरती में शामिल हुए, और पूजा अर्चना कीष

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 Feb 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की छठा देख गदगद हुए राज्यपाल आरिफ खान; गंगा आरती की, बोले- ये हमारी विरासत का उत्सव

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहंचे हुए। महाकुंभ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्वागत किया। यूपी सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्यपाल परमार्थ निकेतन शिविर पहुंचे, जहां उन्हें स्वामी चिदानंद सरस्वती जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतन, भारतीय संस्कृति, गंगा संरक्षण और वैश्विक शांति के विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने राज्यपाल को महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रबंधों से अवगत कराया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं और आध्यात्मिक आयोजनों के सुचारू संचालन पर विस्तार से जानकारी दी। बोट से राज्यपाल ने महाकुंभ की भव्यता को जाना। वो गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान उन्होने हवन-पूजन किया

राज्यपाल ने महाकुंभ की अलौकिक अनुभूति को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन की भव्यता और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना की। राज्यपाल ने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक विरासत का गौरव बताते हुए कहा कि यह आयोजन संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और सेवा का संदेश देता है। उन्होने कहा कि महाकुंभ हमारी विरासत का उत्सव है। मानव ही माधव का रूप है।

आपको बता दें प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान करने आ सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें