Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl rejected marriage offer of Facebook friend boy demanding 5 lakh ransom Muzaffarpur Bihar

फेसबुक से दोस्ती, शादी तक पहुंची बात; लड़की ने इनकार किया तो मांग रहा 5 लाख की रंगदारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव की बीए की छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती बहुत महंगी पड़ गई। शादी का ऑफर ठुकराया तो लड़के ने फेसबुक पर लड़की का फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पीछा छोड़ने के लिए 5 लाख की रंगदारी मांगी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 11:16 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव की बीए की छात्रा को फेसबुक पर दोस्ती बहुत महंगी पड़ गई। शादी का ऑफर ठुकराया तो लड़के ने फेसबुक पर लड़की का फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पीछा छोड़ने के लिए 5 लाख की रंगदारी मांगी है। छात्रा मुजफ्फरपुर के बोचहां प्रखंड के एक गांव की रहने वाली है। छात्रा की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरूकर दिया है। परिवार वालों ने डर के मारे लड़की को बिहार से बाहर भेज दिया है।

आरोपी लड़की के पिता और भाई को जान मारने की धमकी दी है। लड़की की मां ने रविवार को थाना में सीतामढ़ी के परिहार के महावीर कुमार के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनके पति दिल्ली में मछली का कारोबार करते हैं। बेटा बंगाल में मजदूरी करता है। घर में कोई मेल मेंबर नहीं रहने के कारण परिवार में खौफ का माहौल बना हुआ है। लड़का इसी बात का फायदा उठा रहा है।

ये भी पढ़ें:मेरी रिपोर्ट लिख लें साहब, जब फरियादी बन देर रात थाने पर पहुंचे SSP

लड़की की मां द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन के मुताबिक फेसबुक पर दोस्ती के बाद महावीर कुमार ने लड़की के साथ शादी करने का ऑफर दिया। बेटी ने ऑफर ठुकराया तो युवक उग्र हो गया। युवक घर तक आकर परेशान न करे, इसलिए बेटी को पिता के साथ दिल्ली भेज दिया। अब वह पति और बेटे को कॉल कर गालियां और धमकी दे रहा है और पीछा छोड़ने के लिए पांच लाख की रंगदारी की मांग कर रहा है।

इस मामले में बोचहां के थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है। पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। थानेदार ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। उन्होंने परिजनों से विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें