‘बिहार की राजनीति में रालोमो होगा अहम
बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार होंगे। राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश का नेतृत्व विकास और स्थिरता के लिए जरूरी है। तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा...
बगहा/वाल्मीकिनगर,नप्र/एप्र। बिहार चुनाव में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। बिहार के विकास और स्थिरता के लिए नीतीश कुमार का नेतृत्व जरूरी है। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं। वे वाल्मीकिनगर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के तीन दिवसीय राजनीतिक मंथन के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी के पास एक सीमित वोट बैंक है। लेकिन इतने से मुख्यमंत्री नहीं बना जा सकता। वह बस कुछ लोगों के चहेते बन सकते हैं। पूरे बिहार का नेतृत्व नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि एनडीए ने राज्यभर में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ शब्दों में गठबंधन को एकजुट रहने और आंतरिक मतभेदों को खत्म करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पार्टी आने वाले समय में शिक्षा सुधार,किसानों के अधिकार,युवाओं के रोजगार और छात्र आंदोलनों को मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को भी नये सिरे से सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।