बिहार में इंटर परीक्षा शुरू, देरी से पहुंचने पर प्रवेश नहीं, फूट-फूटकर रोने लगीं छात्राएं
पटना में बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षार्थी देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचे। सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य दरवाजे बंद कर दिए गए। इससे लेट आए परीक्षार्थी एग्जाम से वंचित रह गए। वे सेंटर के बाहर ही फूट-फूटकर रोने लगे।
Bihar Intermediate Exam: बिहार में इंटरमीडिएट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने की वजह से कई छात्र एग्जाम से वंचित रह गए। पटना के विभिन्न सेंटरों पर गेट बंद होने के बाद बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं मायूस नजर आए। वे बाहर से गुहार लगाते रहे, लेकिन वीक्षकों ने उनकी एक न सुनी। इंटर एग्जाम की पहली पाली की परीक्षा का समय सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक है। परीक्षार्थियों को एग्जाम शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है।
जैसे ही घड़ी में 9 बजे, सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। अधिकतर परीक्षार्थी समय से पहले ही सेंटर पर पहुंच गए थे और उन्होंने प्रवेश ले लिया था। हालांकि, कुछ एक छात्र-छात्राएं कुछ पलों की देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे। गेट बंद होने के बाद उन्हें प्रवेश नहीं मिल पाया तो वे दरवाजे पर ही रोने लगे।
राजधानी पटना के बांकीपुर स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के बाहर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इंटर परीक्षा से वंचित होने के बाद छात्राएं फूट-फूटकर रोती हुई नजर आईं। इसी तरह, मीठापुर के दयानंद कन्या विद्यालय पर बनाए गए परीक्षा केंद्र पर भी कुछ परीक्षार्थी बाहर रह गए। वे किसी तरह अंदर प्रवेश पाने की जुगत लगाने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। फिर छात्रों की रुलाई फूट पड़ी।