Hindi Newsबिहार न्यूज़Flights will land even in night at Darbhanga airport Air Force NOC process starts

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब रात में भी उतरेंगे विमान, एयरफोर्स से एनओसी की प्रक्रिया शुरू

दरभंगा एयरपोर्ट पर फिलहाल रात में विमानों की लैंडिंग नहीं होती है। वायुसेना से एनओसी मिलने के बाद यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। रात के समय भी विमानों की आवाजाही होने से फ्लाइट की संख्या बढ़ जाएगी और यात्रियों को फायदा मिलेगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, दरभंगाFri, 20 Dec 2024 07:11 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के उत्तर बिहार के प्रमुख एयरपोर्ट दरभंगा में अब रात में भी विमानों की आवाजाही शुरू होगी। दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए एयरपोर्ट की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी को एनओसी दिए जाने का काम शुरू हो गया है। यह जानकारी दरभंगा से सांसद एवं लोकसभा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को दी।

सांसद ने कहा इस मुद्दे पर गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। गोपालजी ठाकुर ने बताया कि उन्होंने रक्षा मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट को नाइट लैंडिंग सिस्टम से एमएएफआई टू योजना के तहत अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने और कैट टू की औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने की मांग की। ताकि दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा मिल सके।

ये भी पढ़ें:बिहार में बनेंगे तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सम्राट ने बताया कहां-कहां है प्रस्ताव

सांसद ने दरभंगा में सैनिक स्कूल खोलने की भी मांग की है। उन्होंने बताया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जल्द ही दरभंगा दौरा हो सकता है। वे यहां 912 करोड़ की लागत से बन रहे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।

बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट वायुसेना के स्टेशन पर बना हुआ है। नाइट लैंडिंग की सुविधा शुरू होने से यहां पर रात के समय में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इससे देश भर के विभिन्न शहरों के लिए नई उड़ानें शुरू हो सकेंगी। साथ ही अंतरराष्ट्रीय विमानों के संचालन के द्वार भी खुलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें