Hindi Newsबिहार न्यूज़Three Greenfield airports will be built in Bihar Samrat Choudhary told where proposals are

बिहार में बनेंगे तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सम्राट चौधरी ने बताया कहां-कहां है प्रस्ताव

सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि बिहार सरकार की ओर से तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। राज्य में जल्द ही इन ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के निर्माण का रास्ता साफ होने की संभावना है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाWed, 18 Dec 2024 10:14 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में तीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया गया है। भागलपुर और राजगीर के अलावा सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके अलावा राज्य में ग्रीनफील्ड सड़कों को भी विकसित किया जा रहा है। बता दें कि बिहार में अभी तक एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह पर पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मौसम विज्ञान कार्यालय और नवनिर्मित स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली का ऑनलाइन उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि बीते 10-15 सालों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम लोगों ने बहुत काम किया है। मार्च के बाद से पटना के मरीन ड्राइव पर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:रूडी ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मांगा, मंत्री ने बताया कैसे मिलेगा

पिछले दिनों, लोकसभा में सारण से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने केंद्र सरकार से बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 14 करोड़ की आबादी वाले राज्य में एक भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नहीं है, जबकि बीते 16 सालों में देशभर में 21 ऐसे प्रोजेक्ट लागू हो चुके हैं। उनके सवाल पर केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडु ने कहा था कि अगर राज्य सरकार जमीन इकट्ठा करके केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव देती है तो उस पर अवश्य विचार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें