Hindi Newsबिहार न्यूज़firing near pmch gate in patna police investigating cctv camera

पटना में सुबह-सुबह तांडव, PMCH के नजदीक दवा दुकान पर फायरिंग; रंगदारी भी मांगी थी

कहा जा रहा है कि यह फायरिंग एक दवा दुकान को निशाना बना कर की गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि 4-5 दिन पहले दुकानदार से रंगदारी मांगा गया था। रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने यहां फायरिंग की है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 12 Dec 2024 09:33 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह-सुबह अपराधियों ने तांडव मचाया है। अपराधियों ने पीएमसीएच के नजदीक फायरिंग की है। पीरबहोर थाने से महज कुछ ही दूरी पर ही इस फायरिंग की वारदात से पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। सुबह 5 बजे के आसपास यह फायरिंग की गई है। कहा जा रहा है कि यह फायरिंग एक दवा दुकान पर की गई है। यह भी जानकारी सामने आई है कि 4-5 दिन पहले दुकानदार से रंगदारी मांगा गया था। रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं होने पर अपराधियों ने यहां फायरिंग की है।

बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह हुई इस फायरिंग से पीएमसीएच के आसपास मौजूद लोग दहल उठे। कहा जा रहा है कि भोजपुर फार्मा नाम के एक दवा दुकान को निशाना बना कर गोली चलाई गई है। हालांकि, अभी पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस को मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रंगदारी नहीं देने पर ही दवा दुकान पर यह फायरिंग की गई है। हालांकि, अभी पूरे मामले में पुलिसिया तफ्तीश जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें