पन्द्रह फीसदी राशन उपभोक्ताओं ने नही कराया ई-केवाईसी
Azamgarh News - आजमगढ़ में राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। हालांकि, करीब 15 प्रतिशत उपभोक्ता अभी तक ई-केवाईसी कराने में असफल रहे हैं। राशन विभाग ने चेतावनी दी है कि जो उपभोक्ता...

आजमगढ़, संवाददाता। राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए शासन के निर्देश खाद्य विभाग की तरफ से सभी राशन की दुकानों पर राशन उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी कराई जा रही है। लेकिन अभी पात्र लाभार्थी के सापेक्ष करीब पन्द्रह फीसदी राशन उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी कराना मुनासिब नही समझ रहे है। ई-केवाईसी न कराने वाल उपभोक्ताओं का राशन विभाग की तरफ से रोक दिया जायेगा। जिले में करीब 2175 राशन की दुकानें है। इन पर करीब 35 लाख 19 हजार यूनिट दर्ज है। इनमें अभी तक 26 लाख 42 हजार अधिक यूनिट का सत्यापन ई—केवाईसी के माध्यम से हो चुका है। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शुरू की गई ई—केवाईसी की प्रक्रिया में शुरू की गई।
शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के सरकारी सस्ते के दुकानदारों को यह जिम्मेदारी सौपी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी सीमा सिंह बताया कि जिन राशन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपना ई-केवाईसी नही कराया है। वह अपना ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा उनके नाम राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।