Children Aadhaar cards will be updated without appointment, UIDAI has provided this facility in Ghaziabad बच्चों के आधार कार्ड बिना अपॉइंटमेंट तुरंत होंगे अपडेट, UIDAI ने यहां दी सुविधा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsChildren Aadhaar cards will be updated without appointment, UIDAI has provided this facility in Ghaziabad

बच्चों के आधार कार्ड बिना अपॉइंटमेंट तुरंत होंगे अपडेट, UIDAI ने यहां दी सुविधा

बच्चों को अब अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। पैरेंट्स उन्हें आधार सेवा केंद्रों पर ले जाकर उनके आधार कार्ड में सीधे बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकेंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों के आधार कार्ड बिना अपॉइंटमेंट तुरंत होंगे अपडेट, UIDAI ने यहां दी सुविधा

गाजियाबाद जिले में बच्चों को अब अपने आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्रों पर अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी। अभिभावक उन्हें आधार सेवा केंद्रों पर ले जाकर उनके आधार कार्ड में सीधे बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकेंगे। इससे बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सहूलियत होगी।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ ने बच्चों के आधार में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट को बढ़ावा देने एवं जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। इसमें जिले के भी आधार सेवा केंद्र शामिल है, जहां बिना अपॉइंटमेंट लिए बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जा सकेगा।

अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के तहत अब पांच साल से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को अपने आधार में बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र पर सोमवार से शुक्रवार शाम 4:30 से 5:30 बजे तक एवं शनिवार और रविवार को पूरे दिन अपॉइंटमेंट बुक कराने की जरूरत नहीं होगी।

बच्चे अपने अभिभावकों के साथ सीधे आधार सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकेंगे। मालूम हो कि जब कोई बच्चा 5 साल और फिर 15 साल का होता है, तो उसके आधार में बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य होता है। इसमें बच्चे के फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और लेटेस्ट फोटोग्राफ को फिर से रिकॉर्ड किया जाता है।

केंद्रों पर अलग-अलग मशीन की व्यवस्था

अधिकारियों के मुताबिक, आधार सेवा केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए अलग-अलग मशीनों की व्यवस्था की गई है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस प्रक्रिया से बायोमेट्रिक अपडेट कराना भी पहले के मुकाबले काफी हद तक सुगम हो जाएगा।

बता दें कि, गाजियाबाद जिले में एक बड़े आधार सेवा केंद्र के अलावा बैंक, डाकघर में आधार कार्ड में बायोमेट्रिक अपडेशन का काम होता है। आधार सेवा केंद्र पर रोजाना 50 से अधिक बच्चों के बायोमैट्रिक अपडेट कराए जाते हैं।