Sand mafia attacks forest department team in West Champaran many injured including ranger vehicle vandalized पश्चिमी चंपारण में वन विभाग की टीम पर बालू माफिया का हमला, रेंजर समेत कई घायल, गाड़ी तोड़ी, मोबाइल छीने, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSand mafia attacks forest department team in West Champaran many injured including ranger vehicle vandalized

पश्चिमी चंपारण में वन विभाग की टीम पर बालू माफिया का हमला, रेंजर समेत कई घायल, गाड़ी तोड़ी, मोबाइल छीने

बालू माफिया और उनके साथियों ने वन विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। साक्ष्य मिटाने के लिए वनपाल समेत अन्य कमियों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। इस सबंध में गोवर्धना के वनपाल बृजलाल बैठा ने रामनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें मठिया निवासी समेत 16 लोगों को नामजद कराया है।

sandeep हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, रामनगर/पश्चिमी चंपारणTue, 13 May 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी चंपारण में वन विभाग की टीम पर बालू माफिया का हमला, रेंजर समेत कई घायल, गाड़ी तोड़ी, मोबाइल छीने

पश्चिमी चंपारण के रामनगर के ढोंगही नदी में अवैध खनन की सूचना पर मठिया पहुंची गोवर्धना वन क्षेत्र की टीम पर खनन माफिया और उनके सहयोगियों ने हमला कर दिया। जिसमें वनपाल बृजलाल बैठा समेत अन्य वन कर्मी जख्मी हो गए। हमलावर वन कर्मियों द्वारा अवैध खनन में रोके गए ट्रैक्टर ट्रॉली और बैलगाड़ी भी अपने साथ ले गए। वन कर्मी वहां से किसी तरह निकलकर रामनगर पीएचसी पहुंचे। जहां जाकर इन लोगों ने अपना इलाज कराया।

हमलावरों ने वन विभाग की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। वहीं साक्ष्य मिटाने के लिए वनपाल समेत अन्य कमियों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए। इस सबंध में गोवर्धना के वनपाल बृजलाल बैठा ने रामनगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें मठिया निवासी समेत 16 लोगों को नामजद कराया गया है। वहीं 50 अन्य अज्ञात को भी आरोपित किया गया हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में भूमि विवाद सलटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसपी पहुंचे तब संभली स्थिति
ये भी पढ़ें:पत्थर फेंका और हथियार छिनने की कोशिश, बिहार में पुलिस टीम पर हमला; सड़क पर बवाल

पुलिस को दिए आवेदन में वनपाल ने बताया है कि सोमवार को उन लोगों को सूचना मिली की मठिया गांव के पास ढोगही नदी ( ईको सेंसिटिव जोन) में अवैध खनन का काम किया जा रहा हैं। जिसके बाद वहां छापेमारी कर मठिया गांव में बालू लेकर जाते ट्रैक्टर ट्राली व बैलगाड़ी को रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान अवैध खनन करने वालों के साथ मिलकर अन्य लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर गाड़ियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए। इस हमले में छापेमारी दल के सदस्यों के साथ भी मारपीट की गई और विभागीय वाहन को भी नुकसान पहुंचाया गया।

मोबाइल में वन कर्मियों ने वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। इसलिए हमलावरों ने साक्ष्य मिटाने के लिए वन कर्मियों के मोबाइल भी तोड़ दिए। गोवर्धना के रेंजर सत्यम कुमार ने इस घटना की पुष्टि की हैं। उधर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि वनकर्मियों पर हमले के मामले में गोवर्धना के वनपाल वृजलाल बैठा के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पिट गई पुलिस; विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा-सिपाहियों पर हमला

इस मामले में 17 लोगों को नामजद किया गया हैं। जिसमें आबिद खां, बालिस्टर अंसारी, हैजतुल्लाह खां, सैनुल खां, लड्डू खां, अतीउल्लाह खां, छोटे यादव, नौशाद खां, कुर्बान खां, जरार खां, मुख्तार खां, मैदुल्लाह खां, इकलाख खां, कैंसर खां, बच्चा खां, झिन्नू यादव व लड्डू अंसारी शामिल हैं। यह सभी मठिया गांव के निवासी हैं। इनके साथ 50 अन्य अज्ञात को भी नामजद कराया गया है।