Hindi Newsबिहार न्यूज़Deal from Rs 30 lakh to Rs 2 crore Prashant Kishores big allegation on BPSC and Nitish

रुपया लाओ-नौकरी पाओ, 30 लाख से 2 करोड़ में डील; BPSC पर प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप

  • प्रशांत किशोर ने बीपीएससी और नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि बीपीएससी की अधिकांश सीटों का सौदा हो चुका है। तीस लाख से लेकर 2 करोड़ तक में डील हुई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी और नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि बीपीएससी की अधिकांश सीटों का सौदा हो चुका है। तीस लाख से लेकर 2 करोड़ तक में डील हुई है। इसी वजह से सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा रद्द नहीं करने और री एग्जाम नहीं कराने पर अडिग है। पूर्णिया निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के सूर भी प्रशांत किशोर से मिलते दिख रहे हैं। उन्होंने भी कहा है शिक्षा माफिया, भ्रष्ट पदाधिकारी और कुछ नेता का गठजोर है जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

पटना गांधी मैदान में खुले आसमान के नीचे प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ रात भर डटे रहे। उनका आमरणन अनशन जारी है। सुबह से कई जिलों से छात्र और जन सुराज के कार्यकर्ता गांधी मैदान पहुंच रहे है। प्रशंत किशोर ने कहा कि बच्चा बच्चा कह रहा है कि एक एक सीट की सौदेबाजी हो रही है। कुछ अधिकारी, बीपीएससी के दलाल और कुछ नेता मिलकर यह काम कर रहे हैं। एक पद के लिए तीस लाख से दो करोड़ का रेट चल रहा है। इसमें शिक्षा माफिया का बड़ा रोल है। यह बात सबको मालूम है तो नीतीश कुमार को नहीं मालूम है क्या। बिना मतलब एग्जाम का ढोंग रचा रहे हैं और छात्रों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: पीके के अनशन में छात्र से ज्यादा पार्टी के कार्यकर्ता, बिहार में चक्का जाम

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बार अभियान चलाया था कि डिग्री लाओ, नौकरी पाओ। अब उन्हें कहना है कि भर भर के रुपए लाओ, नौकरी ले जाओ। छात्रों को क्यों परेशान कर रहे है। पीके ने दावा किया कि मांगों को पूरा किए जाने तक उनका अनशन चलता रहेगा। प्रशांत किशोर ने पहले भी यह बयान दिया था कि आधे से अधिक सीटों पर डील फाइनल हो चुका है। इसी वजह से आयोग री एग्जाम लेने को तैयार नहीं है।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर का मकसद सिर्फ BPSC री एग्जाम या कुछ और, जानें अनशन का पूरा एजेंडा

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी कहा है कि बीपीएससी के सीटों को बेचा जा चुका है। पांच से हजार करोड़ का धंधा किया गया है। इसमें शिक्षा माफिया, भ्रष्ट अधिकारी और कुछ नेता मिले हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें