Quality Education and Sustainable Development Lecture at Vibhavi PG Economics Department पीजी अर्थशास्त्र विभाग विशेष व्याख्यान आयोजित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsQuality Education and Sustainable Development Lecture at Vibhavi PG Economics Department

पीजी अर्थशास्त्र विभाग विशेष व्याख्यान आयोजित

हजारीबाग में विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत विकास पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. संजय प्रसाद ने शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए बताया कि यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 28 April 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
पीजी अर्थशास्त्र विभाग विशेष व्याख्यान आयोजित

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि पीजी अर्थशास्त्र विभाग में सोमवार को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सतत विकास विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें गुरुनानक कॉलेज, धनबाद के सहायक प्रोफेसर डॉ. संजय प्रसाद बतौर भाग लिया। उन्होंने अपने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया और बताया कि शिक्षा किस प्रकार आर्थिक विकास, सामाजिक समानता और पर्यावरण संरक्षण के लिए आधार का काम करती है। वैश्विक ढाँचों और स्थानीय चुनौतियों दोनों का हवाला देते हुए डॉ प्रसाद ने लचीले समाजों के निर्माण के लिए समावेशी, न्यायसंगत और आजीवन सीखने के अवसरों की आवश्यकता पर चर्चा की । व्याख्यान में संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. प्रसाद ने शिक्षा को केवल अकादमिक उपलब्धि के रूप में नहीं बल्कि सतत और समावेशी विकास के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में देखने के लिए उपस्थित लोगों को प्रोत्साहित किया। व्याख्यान में विभिन्न विभागों के छात्र, संकाय सदस्य और शोधार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।