Hazaribagh District Commissioner Inaugurates Renovated Guest House उपायुक्त ने किया परिसदन के जीर्णोद्धार भवन का उदघाटन, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHazaribagh District Commissioner Inaugurates Renovated Guest House

उपायुक्त ने किया परिसदन के जीर्णोद्धार भवन का उदघाटन

हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने 28 अप्रैल को पुराने परिसदन भवन का औचारिक उद्घाटन किया। जीर्णोद्धार के बाद, यह भवन मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों के प्रवास के लिए महत्वपूर्ण है। उपायुक्त ने भवन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 28 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
उपायुक्त ने किया परिसदन के जीर्णोद्धार भवन का उदघाटन

हजारीबाग, वरीय संवददाता। हजारीबाग परिसदन के पुराने भवन का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के उपरांत उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस भवन का औचारिक उद्घाटन 28 अप्रैल सोमवार को किया। उपायुक्त ने उद्घाटन के क्रम में संपूर्ण भवन का अवलोकन किया एवं अन्य साज्य सज्जा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि हजारीबाग प्रमंडलीय मुख्यालय एवं मुख्य मार्ग में अवस्थित होने के कारण यहां के परिसदन भवन में आमतौर पर मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्यों का प्रवास होता है।

अतिविशिष्ट लोगों के नियमित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कई बैठकें भी आयोजित होती है। इन सब पहलुओं के केंद्र में रखते हुए भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया है। बेहतर सुविधाओं तथा स्वच्छ भवन से जिला की छवि भी परिलक्षित होती है। उपायुक्त ने जीर्णोद्धार कार्य में प्रयुक्त लोगों की मेहनत को सराहा। इस दौरान उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, सदर एसडीओ वैद्यनाथ कामती,जिला कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन अमित कुमार,नज़ारत उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता, भवन सचिन कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।