Angry Villagers Protest Against Poor Road Conditions in Kabirpur Village सड़क पर गिट्टी छोड़ने पर किया प्रदर्शन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsAngry Villagers Protest Against Poor Road Conditions in Kabirpur Village

सड़क पर गिट्टी छोड़ने पर किया प्रदर्शन

Ghazipur News - मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। कबीरपुर गांव से हरिकरनपुर चट्टी तक जाने वाले पीच मार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 28 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर गिट्टी छोड़ने पर किया प्रदर्शन

मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। कबीरपुर गांव से हरिकरनपुर चट्टी तक जाने वाले पीच मार्ग से प्राथमिक विद्यालय बैदवली तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग जिसकी लम्बाई 400 मीटर है। इस मार्ग पर आठ साल पूर्व से ठेकेदार ने गिट्टी गिराकर छोड़ दिया है। मार्ग में बिखरी गिट्टियों से लोग गिर कर चोटिल हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया की जिला पंचायत सदस्य विधायक, सांसद तक गुहार लगाकर थक हार गये। लेकिन समस्या जस की तस है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर एकत्र होकर नारेबाजी व प्रर्दशन किया। जनप्रतिनिधियों सहित सड़क की कार्यवाही संस्था के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि इस मार्ग‌ से बहलोलपुर, धनेशपुर, कोर, नखतपुर, नेवादा, मुस्तफाबाद, भोजापुर,पनसेरवा, लहुरापुर, कोड़री, तांती सहित दर्जनों गांवों के लोग पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड तक आवागमन करते है। चेतावनी दी की तत्काल समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रामजन्म प्रजापति, रोहित प्रजापति, लालता, प्रद्दुम्न, अवधेश, रामअवध राजभर, गोलू, मुद्रिका राजभर, आकाश खरवार, सुखपाल कुमार, पंकज, रविन्द्र, सिन्धु खरवार, राजेश, मन्नू प्रजापति, आदि मौजूद रहे। इस संबंध में विभाग के जेई सौरभ कुमार ने बताया की उक्त मामले जानकारी नहीं है इसकी जांच कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।