Rahul Gandhi s Immaturity Criticized by BJP Leader in Darbhanga ‘राहुल ने संविधान और कानून का किया उल्लंघन, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRahul Gandhi s Immaturity Criticized by BJP Leader in Darbhanga

‘राहुल ने संविधान और कानून का किया उल्लंघन

दरभंगा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अपरिपक्व सोच की आलोचना की गई। भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के लिए कानून का सम्मान कभी महत्वपूर्ण नहीं रहा। राहुल गांधी के कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 16 May 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
‘राहुल ने संविधान और कानून का किया उल्लंघन

दरभंगा। कांग्रेस सांसद तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपरिपक्व सोच के राजनेता हैं। उन्हें कानून व संविधान से कोई लेना-देना नहीं है। दरभंगा में प्रशासन की ओर से लगायी गयी निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर कांग्रेस सांसद ने साबित कर दिया है कि कानून का आदर और सम्मान कांग्रेस के लिए कभी भी महत्वपूर्ण विषय नहीं रहा है। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गुरुवार को अपने संसदीय कार्यालय पर भाजपा व एनडीए के नेताओं के साथ राहुल गांधी के कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कही। संसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि नगर भवन में राहुल गांधी के कार्यक्रम में उतने ही लोग जुटे जितने लोग गांव के छोटे आयोजन में आते हैं।

सांसद ने कहा कि जब दरभंगा कांग्रेस ने राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए नगर भवन के लिए जिला प्रशासन को आवेदन और राशि देकर कार्यक्रम की अनुमति ली थी तो फिर आबेडकर छात्रावास के नाम पर हाय-तोबा मचाना महज नौटंकी के सिवा कुछ भी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।