राजे टोल प्लाजा को किया गया था टैक्स फ्री
मनीगाछी में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए राजे टोल प्लाजा पर टोल टैक्स फ्री किया गया था। हालांकि, भारी भीड़ के कारण लोग जाम में फंस गए और सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। एन-एच 27 पर 10 किलोमीटर...

मनीगाछी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिदेश्वर स्थान के कार्यक्रम में समस्तीपुर व बेगूसराय सहित अन्य जिलों से सड़क मार्ग से भाग लेने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए राजे टोल प्लाजा पर गुरुवार को टोल टैक्स फ्री कर दिया गया था। वाहनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया। प्रधानमंत्री की सभा में जाने वाले वाहन मालिकों को यह विशेष सहूलियत दी गई थी, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के आगे सभी सुविधाएं विफल साबित हुईं। टॉल प्लाजा से लगी वाहनों की लंबी कतार के कारण बाहर से आने वाले लोग जाम के कारण सभा स्थल तक नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम के दौरान एन-एच 27 पर 10 किलोमीटर से भी अधिक दूरी में जाम लगा रहा। गाड़ियों को लाईन में लगाने तथा दिशा-नर्दिेश देने में मनीगाछी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए।
बता दें कि राजे टोल प्लाजा पर गत एक अप्रैल से सफर मंहगा हो गया है। टोल टैक्स में दो से तीन फीसदी की वृद्धि की अधिसूचना जारी होने के नई दर से टोल टैक्स वसूला जा रहा है। इससे प्रतिदिन राजे टौल टैक्स की वसूली औसतन 26 से 27 लाख रुपए की हो रही है। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुबह से भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया, जबकि सभा स्थल पर जाने एवं सभा में भाग लेने वाले वाहनों को टोल टैक्स में छूट दी गई थी। हालांकि लंबे जाम के कारण लोगों को यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। प्रधानमंत्री मोदी के सभा समापन के दोपहर बाद तक एनएच जाम ही रहा। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी व बेगूसराय सहित अन्य जिलों से एनडीए कार्यकर्ताओं से भरी बसों व छोटे वाहनों से सभा स्थल से मनीगाछी राजे तक जाम हो जाने से वे पीएम की सभा में शामिल नहीं हो सके।
मनीगाछी से 50 हजार लोग हुए शामिल
मनीगाछी प्रखंड के गांवों से पीएम की सभा में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे। सभा स्थल के सीमावर्ती प्रखंड होने की वजह से लोग पैदल व साईिकल के साथ ही अन्य वाहनों से वहां पहुंचे थे। वैसे, एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से सभा स्थल तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था भी की गई थी। इसके लिए क्षेत्रीय स्तर से लेकर प्रांतीय स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।