बिहार में ई-सिगरेट की सबसे बड़ी खेप जब्त, रक्सौल स्टेशन पर मिले 6598 पीस
दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के नाइट क्लब आदि में नये साल की पार्टियों में ई सिगरेट की मांग बढ़ जाती है। इसको देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। अफसरों को चौकस रहने को कहा गया है।
सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एकीकृत चेकपोस्ट एवं निवारण केद्र रक्सौल के अधिकारियों ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर रक्सौल रेलवे स्टेशन से विदेशी मूल के इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट को जब्त किया। इसका अनुमानित मूल्य करीब तीन करोड़ है।
सीमा शुल्क विभाग द्वारा ई सिगरेट की पूरे देश में एक साथ बरामदगी एवं जब्ती की यह सबसे बड़ी कारवाइयों में से एक है। दरअसल, रक्सौल के अधिकारियों ने रक्सौल से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेक वान से भेजे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट की एक बड़े खेप की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। कुल 6598 पीस ई-सिगरेट जब्त किए गए हैं जो चायनीज मूल के हैं। इसकी कीमत .7 करोड़ आंकी गई है।
जब्ती के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश की लेकिन उसे शांतिपूर्ण सुलझा लिया गया। यह कार्रवाई रक्सौल के सहायक आयुक्त बिनोद कुमार के नेतृत्व में संतोष कुमार, अधीक्षक, ज़फर आलम अधीक्षक, रौशन कुमार, प्रमोदकांत, बिमल कुमार, नीरज कुल्लू एवं मनीष तिवारी, सभी निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीयों के द्वारा की गई। अब इसकी छानबीन की जा रही है कि उक्त ई सिगरेट कहां से लाया एवं कहां ले जाया जा रहा था।
नए साल पर खपत को देखते हुए बढ़ाई चौकसी
दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के नाइट क्लब आदि में नये साल की पार्टियों में ई सिगरेट की मांग बढ़ जाती है। इसको देखते हुए सीमा शुल्क विभाग ने नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। अफसरों को चौकस रहने को कहा गया है।