Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress says it will not give assembly eleciton ticket to criminals and pressurise rjd left to not field goons

अपराधियों को टिकट ना देंगे, ना देने देंगे; लालू, तेजस्वी का तनाव बढ़ा रही कांग्रेस

  • बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबले से पहले महागठबंधन के अंदर कांग्रेस और राजद में एक सेमीफाइनल चल रहा है। सीएम फेस पर सवाल टाल रही कांग्रेस ने कहा है कि वो क्रिमिनल को ना टिकट देगी, ना देने देगी।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
अपराधियों को टिकट ना देंगे, ना देने देंगे; लालू, तेजस्वी का तनाव बढ़ा रही कांग्रेस

बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुकाबले महागठबंधन के चेहरा के सवाल पर इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) के दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बीच ठीक-ठाक खींचतान चल रही है। अब भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर अजय कुमार ने पटना आकर कह दिया है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपराधियों को टिकट नहीं देगी और महागठबंधन के सहयोगी दलों पर भी दबाव डालेगी कि वो किसी भी क्रिमिनल को चुनाव ना लड़ाएं।

बिहार से अलग होकर अलग राज्य बने झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे जमशेदपुर के पूर्व सांसद अजय कुमार ने पटना में कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 2005 में नीतीश कुमार की सरकार आने के बाद बिहार में 323 प्रतिशत अपराध बढ़ा है। बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष राजेश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि एनडीए सरकार में बिहार में अपराधियों का विश्वविद्यालय स्थापित हो गया है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपराधियों को टिकट नहीं देगी। इस मसले पर कांग्रेस नेतृत्व बहुत गंभीर है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के बाकी दलों पर दबाव डालेगी कि वो भी किसी क्रिमिनल को टिकट नहीं दें। याद दिला दें कि राजद के कई नेता दबंग हैं।

तेजस्वी के नाम पर पत्ते नहीं खोल रही कांग्रेस, अल्लावरु ने फिर कहा- बात नहीं हुई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के जिलाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को बैठक कर रहे हैं। 7 अप्रैल को राहुल पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे हैं, जो इस साल उनकी तीसरी बिहार यात्रा है। चर्चा है कि राहुल उसी दिन कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में शामिल होने बेगूसराय भी जा सकते हैं। बिहार में कन्हैया को उतार देने से राजद पर दबाव बढ़ा है। कथित तौर पर राजद के दबाव में कांग्रेस कन्हैया को पहले बिहार में खुलकर नहीं बुला रही थी।

अल्लावरु की बात के साथ नहीं हैं सारे विधायक; तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस में गहरे मतभेद, राजद भी तनी

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पहले से लालू और तेजस्वी को पर्याप्त तनाव दे रखा है। अल्लावरु बार-बार बिहार आ रहे हैं लेकिन अब तक लालू या तेजस्वी से नहीं मिले हैं। लालू ने इफ्तार पार्टी दी थी तो अल्लावरु पटना में रहते उसमें नहीं गए। अल्लावरु ने महागठबंधन के नेता समझे जा रहे तेजस्वी को चेहरा बनाने पर सस्पेंस बना रखा है। सीएम कैंडिडेट के सवाल को फिर टालते हुए अल्लावरु ने पटना में कहा है कि अभी इस पर बात नहीं हुई है। भले कांग्रेस ने राजद के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया हो, लेकिन सीएम कैंडिडेट को लेकर स्टैंड साफ नहीं होने से राजद कैंप में टेंशन है। राजद से कोई अभी बोल नहीं रहा है क्योंकि पार्टी के नेताओं को लगता है कि ये सीटों को लेकर कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें