क्रिमिनल को टिकट ना देंगे, ना देने देंगे; लालू-तेजस्वी को तनाव बढ़ा रही कांग्रेस
बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबले से पहले महागठबंधन के अंदर कांग्रेस और राजद में एक सेमीफाइनल चल रहा है। सीएम फेस पर सवाल टाल रही कांग्रेस ने कहा है कि वो क्रिमिनल को ना टिकट देगी, ना देने देगी।