Congress eyeing Nitish Kurmi vote bank Bhupendra Baghel said people of the society should come forward for leadership नीतीश के कुर्मी वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर; भूपेल बघेल बोले- नेतृत्व के लिए समाज के लोग आगे आएं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCongress eyeing Nitish Kurmi vote bank Bhupendra Baghel said people of the society should come forward for leadership

नीतीश के कुर्मी वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर; भूपेल बघेल बोले- नेतृत्व के लिए समाज के लोग आगे आएं

भूपेश बघेल ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं। अब आने वाले साल में क्या होगा, यह सबके दिमाग में घूम रहा है। नेतृत्व का अभाव होने वाला है। इसलिए कुर्मी समाज सहित बिहार के लोगों की जिम्मेवारी है कि वे नेतृत्व के लिए आगे आएं।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 10 May 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के कुर्मी वोट बैंक पर कांग्रेस की नजर; भूपेल बघेल बोले- नेतृत्व के लिए समाज के लोग आगे आएं

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं। अब आने वाले साल में क्या होगा, यह सबके दिमाग में घूम रहा है। नेतृत्व का अभाव होने वाला है। इसलिए कुर्मी समाज सहित बिहार के लोगों की जिम्मेवारी है कि वे नेतृत्व के लिए आगे आएं। बघेल पटेल सेवा संघ की ओर से शनिवार को दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित संघ भवन में आयोजित सम्मान सह जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि समाज के लोग समय रहते सचेत हो जाएं, नहीं तो गंगा में पानी बहने के बाद कुछ नहीं होगा। यह केवल कुर्मी समाज ही नहीं बल्कि बिहार के लोगों को भी सोचना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार दूसरी बार आया हूं। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. एसएन आर्या को भी सम्मानित किया।

समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, डॉ. शकील अहमद, देवेंद्र यादव, राजेश कुमार, बंसत कुमार सिन्हा, पटेल सेवा संघ महासचिव शैलेंद्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अशोक कुमार आदि शामिल हुए।