स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का दिया प्रस्ताव
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बक्सर-चौसा-सासाराम स्टेट हाइवे को राष्ट्रीय उच्च पथ में बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन दिया, जिसे मंत्री ने मंत्रालय...
चौसा, एक संवाददाता। राजद सांसद सुधाकर सिंह ने क्षेत्र की समस्या और लोगों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए केन्द्र की मोदी सरकार के विभिन्न विभागों के मंत्रियों से मुलाकात करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से बक्सर-चौसा- सासाराम स्टेट हाइवे को उत्क्रमित कर राष्ट्रीय उच्च पथ में तब्दील कर इसका विकास करने की मांग से संबंधित ज्ञापन दिया था। केन्द्रीय मंत्री ने सांसद सुधाकर सिंह के ज्ञापन में उल्लेखित मांगों पर गौर करते हुए उन्हें जवाब भेजा है। नीतिन गडकरी ने सांसद को बताया है कि उनके प्रस्तावित मांगों को मंत्रालय के नये राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत विचार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।