पटना समेत 6 प्रमंडलों में करेगी मछुआरा सम्मेलन
भाजपा जून और जुलाई में राज्य के छह प्रमंडलों में मछुआरा सम्मेलन करेगी। इसमें मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, मोतिहारी, समस्तीपुर और खगड़िया शामिल हैं। 10 जुलाई को पटना में सम्मेलन का आयोजन होगा। भाजपा ने...

भाजपा पटना समेत राज्य के छह प्रमंडलों में जून-जुलाई में मछुआरा सम्मेलन करेगी। 10 जून को मुजफ्फरपुर, 14 को कटिहार, 18 को दरभंगा, 22 को मोतिहारी, 26 को समस्तीपुर, 30 को खगड़िया तथा 10 जुलाई को पटना के बापू सभागार में मछुआरा सम्मेलन होगा। भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 दिनों के अंदर मछुआरा आयोग का गठन किया जाएगा, जिसमें इसी समाज के नेता आयोग के सदस्य और अध्यक्ष होंगे। बैठक में निर्णय हुआ कि प्रदेश में वेद व्यास जयंती सह मछुआरा दिवस पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया।
इसके तहत अलग-अलग प्रमंडलों में कार्यक्रम होंगे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज तक सभी राजनीतिक दलों ने सहनी समाज को ठगने का काम किया है। वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज तक उन्होंने निषाद समाज के लिए कुछ नहीं किया है। अपने समाज के एक भी नेता को विधायक नहीं बनाया। निषाद समाज ने अब फैसला ले लिया है कि अब पैसे की राजनीति नहीं चलेगी। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद चौधरी, मंत्री हरि सहनी, पूर्व मंत्री रामचंद्र साहनी, बैद्यनाथ सहनी, रामाश्रय सहनी, अर्जुन सहनी, भाजपा प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, बिहार मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कैप्टन कमलेश सहनी, सह संयोजक राजकुमार सहनी, दिलीप कुमार, अशोक सहनी, नीलम सहनी, जीवक्ष सहनी, सुनील सहनी आदि मौजूद थे। वहीं, वीआईपी के महेश निषाद, गणपत निषाद, प्रमोद निषाद, गणेश निषाद, कैलाश निषाद समेत सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।