मध्यप्रदेश के मंत्री के विजय शाह के विरुद्ध कोर्ट में परिवाद
मुजफ्फरपुर में मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान देने के कारण परिवाद दाखिल किया गया है। यह मामला मिठनपुरा के मो. मोजद्दीद ताहिर द्वारा दायर किया गया...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान देने पर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर के कोर्ट में शुक्रवार को परिवाद दाखिल किया गया। यह परिवाद मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय चौक निवासी मो. मोजद्दीद ताहिर उर्फ एम राजू नैय्यर ने दाखिल किया है। कोर्ट ने परिवाद को सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 26 मई की तिथि तय की है। परिवाद में एम राजू नैय्यर ने कहा है कि 14 मई को वे अपने आवास पर टीवी पर समाचारों का प्रसारण देख रहे थे। इस दौरान एक सभा में मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के दिए गए भाषण का प्रसारण किया जा रहा था।
अपने भाषण में वह कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में आपत्तिजनक बयान दे रहे थे। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि मंत्री का बयान सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाला है। यह सेना का अपमान है। उनके बयान से पूरा देश शर्मसार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।