Career Counseling Event Held at Goyal Dharmshala Buxar आईआईबीएस ने किया करियर काउंसलिंग का आयोजन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsCareer Counseling Event Held at Goyal Dharmshala Buxar

आईआईबीएस ने किया करियर काउंसलिंग का आयोजन

बक्सर में गोयल धर्मशाला में आईआईबीएस बेंगलुरु और अन्य संस्थानों द्वारा प्रतिभा सम्मान सह करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 500 छात्रों को काउंसलिंग की गई और सफल छात्रों को प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 15 May 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on
आईआईबीएस ने किया करियर काउंसलिंग का आयोजन

बक्सर, निज संवाददाता। नगर के मॉडल थाना के समीप स्थित गोयल धर्मशाला में आईआईबीएस बेंगलुरु, डॉक्टर पीसी एवं डीपीएस स्कूल की ओर से प्रतिभा सम्मान सह करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरा नगर निगम मेयर इंदू देवी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्मिता सिंह, डॉक्टर पीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मालती गुप्ता, सचिव सत्यप्रकाश, निदेशक डॉ.विकास कुमार, नेमीचंद की प्रधानाचार्या निभा रानी, जैन कन्या की प्रधानाचार्या डॉ.राधा रानी, डीपीएस के अध्यक्ष सच्चिदानंद वर्मा, आईआईबीएस के प्रोफ़ेसर राकेश सिंह एवं दीप शोम, निदेशक अंकुर आनंद व साकेत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मेयर इंदू देवी ने कहा कि छात्र करियर काउंसलिंग करा अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दृढ़ रहे। आईआईबीएस के प्रोफेसर ने विभिन्न कोर्स और फायदे बताए। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्ष स्मिता सिंह ने कहा कि बेंगलुरु एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। जहां बच्चे का भविष्य संगठित होगा। डीपीएस निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने कहा कि आईआईबीएस में पढ़ाई के बाद निश्चित रूप से प्लेसमेंट मिलती है। डॉ.विकास कुमार ने कहा कि आईआईबीएस में एमबीए, बीबीए, बीसीए कोर्सेज के साथ यूपीएससी एवं एसएससी की भी तैयारी कराई जाती है। कार्यक्रम में 10वीं व 12वीं के 500 छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की गई। वहीं, कुशल युवा कार्यक्रम में सफल 150 छात्रों को प्रमाण पत्र, शील्ड एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जबकि, शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए लक्ष्मी, बुशरा, प्रिया, जानकी, खुशी, रुचि, निशु, सुमन, संध्या, निशा, भूमि, प्रियांशु, छोटी, आकांक्षा, संजीत, धर्मशिला, सन्ना को प्रशस्ति पत्र दिया गया। मंच संचालन डॉ.विकास कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सच्चिदानंद वर्मा ने किया। कार्यक्रम में केवाईपी ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार, सचिव हेमराज कुमार, विक्रमा सिंह, संजीव कुमार, धर्मेन्द्र पांडेय, अभिजीत, संदीप, राहुल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव, अर्पिता, दुर्गावती, मृगांशी, अरिहंत, शांभवी, रोहित, गोविंद, अमन, रजत, अक्षय, संतोष, नीतीश, सुभाष, काजल, निशा, अमृता, अंजली इत्यादि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।