बेटे को ट्रेन पर चढ़ाने स्टेशन पहुंची मां के बैग से मोबाइल की हुई चोरी
जमालपुर में एक वृद्ध महिला ललिता देवी का मोबाइल चोरी हो गया। वह अपने बेटे को ट्रेन में चढ़ाने आई थी, तभी चोर ने उसके बैग से मोबाइल निकाल लिया। उन्होंने रेल थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि मॉडल स्टेशन जमालपुर परिसर में चोर, उचक्के और बदमाशों का फिर से सक्रियता बढ़ गयी है। इसबार एक वृद्ध महिला की मोबाइल चोरी हो गई है। पीड़िता ने रेल थाना जमालपुर में इसकी शिकायत की है। इस बावत पीड़िता रामपुर बस्ती निवासी ललिता देवी ने बताया कि अपने बेटे को बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ाने के लिए जमालपुर स्टेशन आए थे। बेटे के साथ वाहन स्टैंड से सटे एस्केलेटर मशीन से एफओबी पर चढ़े और प्लेटफार्म संख्या दो पर जा रहे थे। तभी चोर ने मेरे बैग से मोबाइल की चोरी कर ली गयी। जब मुझे इसकी भनक मिली तो बैग चेक किया तो मोबाइल गायब थी।
उन्होंने कहा कि मोबाइल को काफी ढूंढा लेकिन नहीं पता चला है। इसके बाद रेल थाना जमालपुर पहुंचकर घटना की जानकारी दी गयी है। इधर, एसएचओ स्वराज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। तथा पीड़िता के अनुसार स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। अगर किसी यात्री या चोर ने इस घटना को अंजाम दिया है तो कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।