नव नियुक्त शक्षिकों ने वद्यिालय मे लिया योगदान
हरसद्धिि / तुरकौलिया। निस बीपीएससी से नव चयनित शक्षिकों ने अपने पदस्थापन विद्यालय में योगदान दिया। राकेश कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसुआहा में योगदान लिया। हेडमास्टर अंतरा मश्रि ने उन्हें शक्षिक...

हरसद्धिि / तुरकौलिया। निस बीपीएससी से नव चयनित शक्षिकों ने गुरुवार को अपने पदस्थापन वद्यिालय मे योगदान लिया। इस दौरान नव नियुक्त शक्षिक राकेश कुमार ने उत्क्रमित मध्य वद्यिालय हसुआहा मे योगदान लिया। जहाँ हेडमास्टर अंतरा मश्रि ने उन्हें शक्षिक के कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। वे उज्जैनलोहियार के रहने वाले देवलाल सिंह के पुत्र है। ऐसे ही नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय तेघड़ा मे यूपी के रहने वाले नव नियुक्त शक्षिक देवेंद्र कुमार, नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय अनुसूचित जाति टोला माधोपुर मे शक्षिकिा प्रीति कुमारी, नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय बलंगा मे शक्षिकिा पिंकी कुमारी, नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय बगही मे शक्षिकिा कृति सिंह व आकांक्षा यादव ने योगदान ली।
नव नियुक्त शक्षिकों को वद्यिालय के हेडमास्टर ने गुरु शष्यि की परम्परा को याद दिलाया। नव नियुक्त शक्षिकों मे ख़ुशी देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।