Hindi Newsबिहार न्यूज़brother beaten to death after he oppose eve teasing with sister in katihar district bihar

बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की पीट-पीट कर हत्या, बिहार में बवाल

  • रोती-बिलखती बहन ने बताया कि कई बार समझाने का प्रयास किया मगर आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे। मानसिक रूप से परेशान होने के बाद उसने अपनी भाई दुर्गा को दीपक द्वारा पिछले तीन माह से किये जा रहे परेशानी की जानकारी दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारSun, 12 Jan 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या का आरोप लगा है। इस घटना के बाद लोग नाराज हो गए और सड़क पर उतरकर आगजनी कर दी। सड़क पर प्रदर्शन की वजह से काफी देर तक बवाल मचा रहा। दरअसल कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में बहन के साथ हो रही छेड़खानी का विरोध करने पर भाई की हत्या के बाद मृतक दुर्गा कुमार के घर कोहराम मचा हुआ है। एक ओर जहां मृतक के माता और पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर भाई और बहन की आंखों से आंसू नहीं सूख पा रही है। रोती बिलखती मृतक की बहन ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले तीन महीनों से उसे परेशान कर रहा था।

कई बार समझाने का प्रयास किया मगर आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे थे। मानसिक रूप से परेशान होने के बाद उसने अपनी भाई दुर्गा को दीपक द्वारा पिछले तीन माह से किये जा रहे परेशानी की जानकारी दी। सूचना पर उसके भाई दुर्गा ने दो बार जाकर बहन को परेशान नहीं करने के लिए समझाया था। मगर आरोपी इसके बाद बाद भी नहीं समझे और और ज्यादा परेशान करने लगा।

शुक्रवार को फिर जब उसके भाई को छेड़खानी करने की सूचना मिली तो वह अपने भाई कुंदन के साथ फिर समझाने गया। इस बार आरोपी और उसके अन्य सहयोगियों ने बेल्ट व हाथ से कई बार उसके भाई को मारपीट की और जान ले ली। दुर्गा कुमार पंजाब के अमृतसर से बीटेक इंजीनियरिंग किया था मामले में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी श्वेता कुमारी ने बताया कि मामले में सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

एसडीपीओ सदर अनुमंडल टू, कटिहार, धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्गा कुमार की हत्या की शिकायत परिजनों द्वारा किया गया है। शिकायत अभी लिखित रूप से नहीं मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर घटना का सही कारण का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें