Challenges and Opportunities in Commerce Education Discussed at Darbhanga Conference उद्योग जगत के अनुरूप बने वाणिज्य का पाठ्यक्रम : प्रो. चौधरी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsChallenges and Opportunities in Commerce Education Discussed at Darbhanga Conference

उद्योग जगत के अनुरूप बने वाणिज्य का पाठ्यक्रम : प्रो. चौधरी

दरभंगा में लनामिवि के पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग ने वाणिज्य शिक्षा की चुनौतियों और अवसरों पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया। समापन सत्र में प्रो. आरपी चौधरी ने पाठ्यक्रम निर्माण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
उद्योग जगत के अनुरूप बने वाणिज्य का पाठ्यक्रम : प्रो. चौधरी

दरभंगा। लनामिवि के पीजी वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के तत्वावधान में नई सदी में वाणिज्य शिक्षा की चुनौतियां एवं अवसर विषयक दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार को संपन्न हुआ। समापन सत्र में कलकत्ता विवि के वाणिज्य संकाय के प्रो. आरपी चौधरी ने उद्योग जगत से तालमेल बिठाकर वाणिज्य के पाठ्यक्रम बनाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने वाणिज्य के शिक्षण में सूचना प्रौद्योगिकी के समावेश पर बल दिया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रो. एलपी सिंह ने वाणिज्य शिक्षण के विस्तारित किए जाने पर बल देते हुए बीमा, बैंकिंग, वित्तीय सेवा, अन्यान्य सेवा क्षेत्र में उभरती प्रवृत्तियों को ध्यान में रखकर विज्ञान एवं कला संकाय की तरह बीमा, बैंकिंग, कराधान, अंकेक्षण लेखा, सचिवीय पद्धति, व्यवसायिक क़ानून, लघु वित्त, सहकारी क्षेत्र आदि की विशेषज्ञता के साथ स्नाकोत्तर उपाधि प्रदान किया जाना चाहिए।

सम्मेलन के दूसरे दिन चार तकनीकी सत्रों का संचालन किया गया। सत्रों की अध्यक्षता वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो. एचके सिंह, पाटलिपुत्र विवि के प्रो. आरयू सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. बीबीएल दास तथा जेपी विश्वविद्यालय के प्रो. लक्ष्मण सिंह ने की। इन चार सत्रों में कुल 97 पत्रों का वाचन हुआ। संचालन पायल कुमारी एवं अर्चना झा तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डीपी गुप्ता ने किया। डॉ. एसके झा ने अतिथियों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।