Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC PT exam held at Bapu Bhawan Center cancelled candidates will give prelims exam again

बीपीएससी ने रद्द की एक सेंटर की परीक्षा, दोबारा प्रीलिम्स देंगे बापू भवन केंद्र के 12 हजार परीक्षार्थी

बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के कुम्हार स्थित बापू भवन एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने इसका ऐलान किया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर परीक्षा में बैठे छात्र छात्राओं को फिर से मौका दिया जााएगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 16 Dec 2024 04:03 PM
share Share
Follow Us on

BPSC 70th PT Exam News: 13 दिसम्बर को हुई बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के कुम्हार स्थित बापू भवन एग्जाम सेंटर पर हुई परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आयोग के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने इसका ऐलान किया। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि इस सेंटर पर परीक्षा में बैठे छात्र छात्राओं को फिर से मौका दिया जााएगा। जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी। 18 या 19 तारीख के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। सबका रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा।

बापू भवन बिहार का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र है जहां बीपीएससी के 12 हजार अभ्यर्थी 13 दिसम्बर को पीटी एग्जाम में शामिल हुए थे। लेकिन कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र लेट देने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उन्होंने बताया कि उपद्रव करने वाले 25 से अधिक विद्यार्थियों की पहचान की गई है जिनके खिलाफ एक्शन को लेकर बीपीएसी समीक्षा कर रहा है। दो टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में पेपर लीक करने वालों की खैर नहीं! संपत्ति जब्ती की तैयारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेयरमैन ने कहा कि जो अभ्यर्थी निर्दोष हैं या जो हंगामे के कारण डिस्टर्ब हो गए उनके लिए आयोग ने यह फैसला लिया है। संभव है कि कई बच्चों को ठीक से समय नहीं मिला होगा। कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होंगे जिन्होंने परीक्षा में कदाचार का सहारा लिया होगा। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने ई-मेल से अपनी बात आयोग तक पहुंचाई थी। इन तमाम हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का पेपर वायरल, पटना में अभ्यर्थियों का हंगामा

चेयरमैन ने कहा कि राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 911 केंद्रों पर कहीं से कोई विवाद की बात नहीं आई। बापू परिसर परीक्षा केंद्र पर भी 12 हजार में से तीन से चार सौ परीक्षार्थी ही हंगामा कर रहे थे। इनमें से पच्चीस से तीस की पहचान कर ली गयी है। इनके खिलाफ एक्शन लेने पर विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बीपीएससी की संपत्ति को भी नुकसान पहंचाया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट लेकर बाहर निकल गए। वीक्षकों से क्वेश्चन और आंसर शीट छीन लिए गए। बीपीएससी इन सभी विंदुओं पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार की एजेंसी जांच कर रही है। एसएसपी के नेतृत्व में दो टीम काम कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें