Hindi Newsबिहार न्यूज़Boycott effect was not seen in CM Nitish Iftar party know who all attended

CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में नहीं दिखा बॉयकॉट का असर, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के 1 अणे मार्ग स्थित 'नेक संवाद' में रमजान पर रोजेदारों को इफ्तार पार्टी पर आमंत्रित किया गया। सीएम नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSun, 23 March 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
CM नीतीश की इफ्तार पार्टी में नहीं दिखा बॉयकॉट का असर, जानिए कौन-कौन हुआ शामिल?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में पवित्र रमजान के अवसर पर रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार पर आमंत्रित किया। दावत-ए-इफ्तार में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इफ्तार के पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रमजान एवं रोजे की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला और सामूहिक दुआ की।

इफ्तार पर सामूहिक दुआ में शामिल हुए सीएम नीतीश

इस मौके पर मौके पर मुख्यमंत्री सहित आमंत्रित अतिथियों ने सामूहिक दुआ में शामिल होकर राज्य की तरक्की, प्रगति, आपसी भाईचारे एवं मोहब्बत के लिए खुदा-ए-ताला से दुआएं कीं।

इफ्तार पार्टी के दौरान सीएम नीतीश

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां को पुष्प गुच्छ भेंटकर तथा टोपी एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से तमाम आगत अतिथियों एवं रोजेदारों का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें:आरजेडी ने मुसलमानों के लिए क्या किया? सीएम इफ्तार विवाद में कूदे चिराग
ये भी पढ़ें:चुनावी साल में इफ्तार की सियासत, नीतीश दे रहे पार्टी; तेजस्वी को भी न्योता
ये भी पढ़ें:नीतीश की इफ्तार पार्टी पर सिसायत; JDU ने विरोध वाले लेटर को राजद की साजिश बताया
राज्यपाल का स्वागत करते हुए सीएम नीतीश

इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद कौशलेन्द्र कुमार सहित अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, राज्य के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें