Hindi Newsबिहार न्यूज़boat capsized in ganga river in katihar district bihar many dead

बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा, 3 शव मिले; 4 लापता, 18 लोग थे सवार

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे के बाद अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कई लोगों के लापता होने की भी बात सामने आई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, अमदाबाद, कटिहारSun, 19 Jan 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कटिहार जिले में यह नाव पलटी है। हादसे के बाद अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कई लोगों के लापता होने की भी बात सामने आई है। दरअसल कटिहार के गोलाघाट से सकरी गली (झारखंड) जा रही एक डेंगी नाव के गंगा नदी के बीच धारा में पलट जाने से एक छोटे बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।

चार लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। जबकि चार लोग के लापता होने की सूचना है। ग्रामीणों की माने तो नाव पर 18 के करीब लोग सवार थे। जो रविवार की सुबह 8.30 बजे के आसपास गोलाघाट से नाव से सकरी गली के लिए निकले थे। गंगा की बीच धारा में आते ही लोगों से भरी नाव पलट गई।

ये भी पढ़ें:5 साल की बच्ची का मिला कंकाल, रेप के बाद मर्डर की आशंका; थानाध्यक्ष सस्पेंड

नाव डूबते ही 11 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली और बच्चा सहित सात लोग नदी में लापता हो गए हैं। स्थानीय गोताखोर की मदद से नदी में लापता सात लोगों में एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ दुर्गश कुमार, सीओ स्नेहा कुमारी तथा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार गोलाघाट घटना स्थल पहुंच कर अन्य लापता लोगों की खोजबीन मे जुटे हैं।

ये भी पढ़ें:चाबी लाओ..,तेजस्वी को बैठा तेज प्रताप ने संभाली स्टेरिंग;सारथी वाले सवाल पर बोले

थानाध्यक्ष ने बताया कि एक छोटी नाव पर 18 लोग सवार होकर झारखंड के सकरीगली जा रहे थे। जिसमें 11 लोग तैर कर नदी से बाहर हो गए हैं। अन्य सात लोगों में एक बच्चा सहित तीन लोगों का शव नदी से बाहर निकाल लिया गया है। अन्य चार की खोज जारी है ।

ये भी पढ़ें:दो वकील दें, बच्चों को कानूनी मदद करें; BPSC छात्रों से राहुल की मुलाकात पर पीके
अगला लेखऐप पर पढ़ें