Tanisha Sharma Achieves 97 in 12th Arts Exam Secures 3rd Position in Ramgarh District टॉपर : अधिवक्ता बनकर समाज सेवा करूंगी : तनिषा शर्मा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsTanisha Sharma Achieves 97 in 12th Arts Exam Secures 3rd Position in Ramgarh District

टॉपर : अधिवक्ता बनकर समाज सेवा करूंगी : तनिषा शर्मा

रामगढ़ की तनिषा शर्मा ने 12वीं कला संकाय की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। वह माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान पुजारी की पौत्री है। तनिषा ने हमेशा उत्कृष्टता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 16 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
टॉपर : अधिवक्ता बनकर समाज सेवा करूंगी : तनिषा शर्मा

रामगढ़, निज प्रतिनिधि डीएवी बरकाकाना 12 वीं कला संकाय की परीक्षा में तनिषा शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर अपना, अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रौशन किया है। तनिषा शर्मा माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा की पौत्री, पंडित किशोर कुमार शर्मा-पुष्पा शर्मा की पुत्री है। तनिषा बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज रही है। कक्षा वन से लेकर 11 तक उसने 90-95 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई है। मौके पर तनिषा शर्मा ने कहा कि मैं अधिवक्ता बन कर समाज सेवा करना चाहती हूं।

इसलिए अब आगे लॉ की पढ़ाई करूंगी। उन्होंने कहा कि समाज में लोग विभिन्न समस्याओं से परेशान है। उनके समस्याओं का समाधान अधिवक्ता बन कर करूंगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई और जानकारी लेने के लिए करती हूं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित परिवारजनों को दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।