Commissioner Rajesh Kumar Inspects Araria Girls School Issues Cleanliness and Quality Education Directives नियमित प्रयोगशाला संचालन करने की आयुक्त ने प्राचार्य को दी हिदायत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsCommissioner Rajesh Kumar Inspects Araria Girls School Issues Cleanliness and Quality Education Directives

नियमित प्रयोगशाला संचालन करने की आयुक्त ने प्राचार्य को दी हिदायत

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त 2 राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय अररिया का किया निरीक्षण औचक

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 16 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
नियमित प्रयोगशाला संचालन करने की आयुक्त ने प्राचार्य को दी हिदायत

पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त 2 राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय अररिया का किया निरीक्षण औचक निरीक्षण के बाद प्रमंडायुक्त ने एचएम को दिये साफ-फाई सहित कई तरह के निर्देश अररिया, वरीय संवाददाता अररिया भ्रमण के दौरान पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने 2 राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, अररिया का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पठन-पाठन गुणवत्ता से संबंधित एवं विभिन्न सामग्री तथा शिक्षकों की उपस्थिति एवं आवश्यक पंजियों का अवलोकन और साफ सफाई लेते हुए प्राचार्य डॉ. युगेश झा सहित शिक्षिकों को कई निर्देश दिये। यह निरीक्षण बुधवार को किया गया था। स्कूल पहुंचने के बाद सदर एसडीओ अनिकेत कुमार के साथ आयुक्त श्री कुमार ने सर्वप्रथम पंजी का अवलोकन किये।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक पंजी संधारित पायी गयी। बताया गया कि कक्षा-9 एवं कक्षा-10 में चार सेक्शन है। 12वीं का उपस्थिति पंजी दिखाया गया। उर्दू शिक्षक, मुजीबुर हसन कार्यालय कक्ष में बैठे पाये गये। कक्ष संख्या-3 एवं 4 का निरीक्षण में कक्षा-9 के बच्चे को गणित तथा संगीत की शिक्षा दी जा रही थी। कक्ष संख्या-9 में कक्षा-10 का विशेष पढ़ाई चल रही थी। प्रमंडलीय कार्यालय पूर्णिया से दी गयी जानकारी के मुताबिक कक्षा 11 का भी विशेष कक्षा चलायी जा रही थी। 12वीं की कक्षा नहीं चल रही थी। प्रध्नाध्यापक द्वारा बताया गया कि दो कक्ष में स्मार्ट क्लास के लिए एलईडी लगाया गया है। साफ-सफाई तथा कार्यालय में रखे सामग्रियों, विशेषकर प्रयोगशाला में उपयोग में लाये जाने वाली उपकरण का विशेष रखरखाव और साफ-सफाई रखते हुए प्रयोगशाला का संचालन करने की हिदायत दी गयी। आयुक्त राजेश कुमार ने क्लास रूम पहुंचकर छात्राओं से रू-ब-रू होकर पठन-पाठन की गुणवत्ता की जानकारी ली। बच्चियों को नियमित रूप से विद्यालय आने तथा गुणवत्तापूर्ण पठान पठान का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।