BJP Tiranga Yatra in Bihar from tomorrow to celebrate success of Operation Sindoor बिहार में बीजेपी की तिरंगा यात्रा कल से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे नेता, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBJP Tiranga Yatra in Bihar from tomorrow to celebrate success of Operation Sindoor

बिहार में बीजेपी की तिरंगा यात्रा कल से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे नेता

बिहार में बीजेपी बुधवार से अगले 10 दिनों तक तिरंगा यात्रा निकालेगी। इस दौरान पार्टी के नेता जनता के पास जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे।

पीटीआई पटनाTue, 13 May 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में बीजेपी की तिरंगा यात्रा कल से, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे नेता

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। बिहार में बीजेपी की तिरंगा यात्रा बुधवार (14 मई) से शुरू होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता गांव, शहर, कस्बों में जाकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाएंगे। बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में यह यात्रा अहम मानी जा रही है।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने के लिए बुधवार को राज्यव्यापी 'तिरंगा यात्रा' शुरू की जाएगी। गुरुवार को राज्य के सभी मंडलों में यह यात्रा निकाली जाएगी और शुक्रवार से इसे ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंकवादियों को उनके सुरक्षित ठिकानों में खत्म करने के संकल्प का स्पष्ट प्रदर्शन है। बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों और निर्वाचन क्षेत्रों में 'तिरंगा यात्रा' का समन्वय करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता 23 मई तक पूरे राज्य में यात्रा का नेतृत्व करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार की सियासत जाति पर आई! 243 विधानसभा में जातीय सम्मेलन करेगी बीजेपी

जायसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा लोगों तक पहुंचकर ऑपरेशन सिंदूर और देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए इसके महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस यात्रा के जरिए पार्टी को राजनीतिक लाभ मिलने के दावे को खारिज कर दिया।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के जरिए बीजेपी का उद्देश्य विभिन्न समुदायों के लोगों से जुड़ना है। साथ ही देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और तिरंगे के सम्मान के संदेश पर जोर देना है। यह यात्रा राजनीतिक सीमाओं से परे नागरिकों से जुड़ने के साथ-साथ सशस्त्र बलों की बहादुरी को प्रदर्शित करने पर केंद्रित होगी।