Severe Storm Devastates Turkauliya Power Outages and Property Damage तुरकौलिया मे आंधी पानी से भारी नुकसान, सीओ ने पीड़ितों का लिए जायजा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSevere Storm Devastates Turkauliya Power Outages and Property Damage

तुरकौलिया मे आंधी पानी से भारी नुकसान, सीओ ने पीड़ितों का लिए जायजा

तुरकौलिया प्रखंड में तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। तीन से चार दर्जन बिजली के पोल टूट गए हैं और ट्रांसफार्मर गिर गया है, जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। कई घरों और दुकानों के छप्पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:18 AM
share Share
Follow Us on
तुरकौलिया मे आंधी पानी से भारी नुकसान, सीओ ने पीड़ितों का लिए जायजा

तुरकौलिया,निसं। तेज आंधी और बारिश ने तुरकौलिया प्रखंड में खूब तबाही मचायी है। तीन से चार दर्जन बिजली के पोल टूट गए हैं। जबकि ट्रांसफार्मर भी गिर गया है। पूरे तुरकौलिया में बिजली व्यवस्था खराब हो चुकी है। लोगों को जल्दी बिजली मिलने वाली नही है। हालांकि विभाग बिजली आपूर्ति करने के दिशा में काम कर रहा है। महानवा, जयसिंहपुर, शंकर सरैया, बेलवाराय, बोरिंग चौक, माधोपुर सहित अन्य इलाकों में घरों और दुकान के छप्पड़ उड़ गए हैं। पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। लाखो रूपये कि क्षति का अनुमान है। सड़क पर बड़े बड़े पेंड़ गिर जाने से अवगमन बाधित था, जिसे चालू कराने का काम सीओ संतोष कुमार ने किया है।

महनावा बाजार के कई दुकानदारों के असबेस्ट्स का छत तेज आंधी मे उड़ गया है। जिससे भारी नुकसान हुआ है। नंदकिशोर साह के मिठाई दुकान, दिनेश कुमार के कपाडा व जूता दुकान क्षति हुआ है। दोनों दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। वही तुरकौलिया स्कूल चौक पर सड़क पर घुटने तक पानी लग गया है। आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है। जाम की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है। एक साथ इतनी सारी पोल टूटने से बिजली विभाग सकते में है। जयसिंहपुर वार्ड 8 मेंरहीमा खातून, वृजकिशोर राम का छप्पड़ उड़ गया। कवलपुर के कलाम मियां के घर पर पेड़ गिर गया है। जिसमे वे लोग बाल बाल बच गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इतनी तेज आंधी बहुत सालों के बाद आई है। जितनी तेज आंधी थी उतना ही तेज बारिश भी हो रही थी। दरवाजे पर रखा मक्का भींग गया। हालाकि बारिश से सब्जी किसानों को बहुत फायदा पंहुचा है। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि क्षति पहूंची है। आकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट जिला को भेजा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।