जीजीपीएस चास के छात्रों का 10 वीं में बेहतरीन प्रदर्शन
चित्र परिचय:36: स्कूल के सफल छात्र।जीजीपीएस चास के छात्रों का 10 वीं में बेहतरीन प्रदर्शनजीजीपीएस चास के छात्रों का 10 वीं में बेहतरीन प्रदर्शनजीजीपीए

जीजीपीएस चास के 10 वीं छात्र युवराज चटर्जी 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे। जोया कुमारी 96.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर, जयेश राज 96 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर, प्रिंस बनर्जी 95.6 प्रतिशत अंक के साथ चतुर्थ स्थान पर, शुभजीत त्रिवेदी 95.2 प्रतिशत अंक के साथ पंचम स्थान पर, राज कुमार 95 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान, अंकुर कुमार रॉय 94.4 प्रतिशत अंक के साथ सातवें स्थान पर व ऋषभ कुमार 94.4 प्रतिशत अंक पर सफलता हासिल की। प्राचार्य अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई दिया व कहा बच्चों के परीक्षाफल बच्चों के अथक परिश्रम और लगन का ही नतीजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।